कोविड अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों में गुरुवार सुबह आठ बजे से रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।12 सितंबर से रेलवे 40 अतिरिक्त कोविड स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। मुरादाबाद मंडल से पांच ट्रेनें चलेंगी। इसमें अवध-असम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस होकर गुजरेंगी। इन सभी ट्रेनों में दस सितंबर से रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। एसीएम नरेश सिंह ने बताया कि 40 अतिरिक्त कोविड स्पेशल ट्रेनों में गुरुवार सुबह आठ बजे से बुकिंग काउंटर व ई-टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
काफी समय से था इंतजार
कोरोना महामारी में रेल सेवा बंद होने के बाद सीमित ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा था। ऐसे में लोगों के पास रोडवेज सेवा की एक विकल्प रह गया था। ऐसे में काफी समय से यात्री कोविड अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार की सुबह यह इंतजार खत्म हो गया। रेलवे के काउंटर पर सुबह ही जरूरतमंद यात्रियों की भीड़ लगी रही। सभी ने अपने टिकट बनवाए। बता दें कि रेलवे अब धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने जा रहा है।
कड़े पहरे के बाद भी कोविड स्पेशल ट्रेन में पकड़े आठ सौ बिना टिकट यात्री
कोविड स्पेशल ट्रेनों में सवार होने के कड़े नियम के बाद भी बिना टिकट यात्री सफर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रेलवे के चेकिंग अभियान के दौरान आठ सौ से अधिक बिना टिकट यात्री सवार करते हुए पकड़े हैं। दिल्ली व लखनऊ स्टेशन पर चेकिंग के विशेष व्यवस्था नहीं होने से बिना टिकट यात्री ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। कोविड स्पेशल ट्रेनों में सरकार के कोविड की गाइड लाइन के तहत यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी जाती है। जिसमें कंफर्म टिकट पर वाले यात्री सफर कर पाएंगे। वेटिंग व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ट्रेनों में सफर करने की अनुमति नहीं हैं। इसके लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रेन आने के दस मिनट पहले कंफर्म टिकट वालों को प्लेटफार्म पर भेजा जाता है।
रेलवे अधिकारियों की शिकायत मिल रही थी कि ट्रेनों में कोविड के नियम का पालन नहीं किया जाता है। मुख्यालय के आदेश पर विभिन्न स्थानों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान 25 अगस्त से आठ सितंबर तक चलायाा गया। जिसकी पूरी रिपोर्ट बुधवार को वाणिज्य अनुभाग को सौंप दी है। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करते आठ सौ यात्री पकड़े गए हैं। जिससे 5.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। दिल्ली, लखनऊ में चेकिंग की व्यवस्था ठीक नहीं हैं। इसलिए बिना टिकट यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं और ट्रेन में सवार हो जाते हैं। जिसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस और लखनऊ मेल शामिल हैंं। इसके अलाव कंफर्म टिकट वाले यात्री के साथ चलने वाले किशोर का टिकट नहीं होता है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान की रिपोर्ट मिल गई है। कुछ स्टेशनों पर चेकिंग का व्यवस्था नहीं होने से बिना टिकट यात्री सवार हो जाते हैं। अभियान में आठ सौ बिना टिकट पकड़े गए हैं।