महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोर्ट का एक मामला सामने आया हैं यहां अदालत की कार्यवाही के दौरान भी एक पुलिसकर्मी बबन साल्वे अपनी आदत से बाज नही आया और तंबाकू चबाता रहा। जब पुलिसकर्मी से पूछा गया कि तुम तंबाकू खा रहे हो तो उसने इंकार करते हुए कहा कि मैं तो सुपारी खा रहा हूं। लेकिन जांच करने पर पता चला कि वह तंबाकू ही खा रहा था। बस फिर क्या था, जज ने झूठ बोलने पर भी उसकी कड़ी फटकार लगायी और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट की दीवारें साफ करने का आदेश दे दिया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोर्ट परिसर में तंबाकू के सेवन की मनाही है। एक पुलिसकर्मी को आदेश की अवहेलना करते देख जज को गुस्सा आ गया और पुलिसकर्मी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सजा सुना दी। जज ने कोर्टरूम में ही कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ध्यान रहे आगे से कोर्ट परिसर में कोई भी तंबाकू का सेवन न करे। ऐसा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जज साहब ने कड़ा निर्देश देते हुआ कहा कि पुलिसकर्मियों पर खास नजर रखी जाये।