बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को पीजीआई लखनऊ से गुरूग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था. उनके पति पीसी जोशी मेदांता में पहले से ही एडमिट हैं. इसके अलावा बहू रिचा और पोती को भी कोविड-19 की वजह से मेदांता में शिफ्ट किया जा रहा है.

आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच टेस्टिंग नियमों में बदलाव किए गए हैं. ऑन डिमांड टेस्टिंग के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब है कि अब दिल्ली में कोई भी कोरोना टेस्ट करा सकता है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन में एक वॉलन्टियर के बीमार होने के बाद रोकना पड़ा. भारत में इस वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से विकसित किया जा रहा है.वैक्सीन का काम रूकने के बाद भारत में वैक्सीन के ट्रायल्स को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें साफ कहा गया है कि इसका भारत के ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर कलश यात्रा निकालने के आरोप में बीजेपी के 4 नेताओं पर इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. जहां महिलाएं बड़ी संख्या में कलश लेकर एक साथ चलती दिखाई दी, जिसके बाद एक्शन लिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal