कोरोना संकट के दौर में चीन ने एक नई चीज की शुरुआत करते हुए सेल्फ ड्राइविंग बस का ट्रायल शुरू किया है और इसके लिए लोगों को लुभाने की खातिर उसने बस में सफर करने वालों को मुफ्त में यात्रा करा रहा है.
चीन की यह पहली सेल्फ ड्राइविंग बस लाइन की कॉर्मशियल शुरुआत हेनान प्रांत के झेन्गझू (Zhengzhou) में ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.
सेल्फ ड्राइविंग बस की रफ्तार औसतन 25 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है और यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. बस में 5जी नेटवर्क के साथ-साथ एआर इंटरएक्टिव सिस्टम और यूएसबी चार्जर की भी सुविधा दी गई है.
खास बात यह है कि सेल्फ ड्राइविंग बस में सफर करने वालों के लिए जहां यात्रा मुफ्त है तो वहीं 5जी नेटवर्क और एआर इंटरएक्टिव सिस्टम जैसी सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही है.