कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 150 से ज्यादा देश वैक्सीन तैयार करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। ऐसी उम्मीद है कि साल 2021 की शुरुआत तक कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन बन जाएगी।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यह कोरोना वायरस के खिलाफ 2021 के मध्य तक व्यापक टीकाकरण की उम्मीद नहीं है।
दरअसल, कोरोना वायरस से 200 से ज्यादा देश जूझ रहे हैं। ऐसे में सभी देश वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन का उत्पादन और वितरण बड़ी चुनौती है। कई गरीब देश प्रभावित हो सकते हैं। इस पर ही डब्ल्यूएचओ ने चिंता व्यक्त की है।