भारत के दिग्गज बैंडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने इंग्लैंड गए हैं. बुधवार को भारत सरकार ने ऐलान किया है कि भारत आने के लिए सभी वीजा को रद्द कर दिया है.
इससे केवल कुछ डिप्लोमेटिक लोगों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को ही छूट मिली हुई है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस की दहशत फैली है.
पारूपल्ली कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से गुहार लगाई है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हम बर्मिंघम में एक टूर्नामेंट के लिए आए हुए हैं.
हमें स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के बारे में जानकारी कम है, जो कल जारी किया गया था. क्या हम आपसे तत्काल बात कर सकते हैं. उन्होंने कई अन्य लोगों को भी इस ट्वीट में टैग किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं.
इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है.
वहीं पी कश्यप की पत्नी और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा जब वह जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल के पहले दौर से बाहर हो गईं.
साइना को बुधवार को दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ सिर्फ 28 मिनट में 11-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी. पुरुष एकल में हालांकि लक्ष्य सेन ने हांगकांग के च्युक यू ली को 59 मिनट चले पहले दौर के कड़े मुकाबले में 17-21 21-8 21-17 से हराया.