कोरोना को मात देकर 182 हैदराबाद पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस लौट गए हैं। हैदराबाद सिटी पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा, गुरुवार को 182 पुलिसकर्मियों की हैदराबाद सिटी के अलग अलग स्टेशनों की वापसी हुई है। उन्होंने दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश किया है और अपनी वापसी के साथ साहस का प्रदर्शन किया है’।
कुमार ने कहा, “उन्होंने अपने संगरोध अवधि के दौरान कोविड-19 के एसओपी के सिद्धांतों का पालन किया। मैंने उन्हें सफल रिकवरी और कर्तव्यों के लिए वापस जुड़ने के लिए बधाई दी। उन्हें एक प्रमाण पत्र और ज्ञापन देकर सम्मानित किया गया है’।
बता दें कि इससे पहले भी राज्य में कई पुलिसकर्मी कोरोना को माद देकर वापस लौटे हैं। इस भयानक वायरस से अभी तक कोई भी नहीं बच पाया है। नेता से लेकर अधिकारी और मंत्री भी इस वायरस का सामना कर रहे हैं।