देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा 55,078 नए मामले सामने आए. देश में कोरोना के अब तक कुल 16,38,870 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 10,57,805 तक पहुंच गई है.

देशभर में कोरोना से अब तक 35,747 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 779 लोगों की मौत हुई है जबकि 37,223 मरीज ठीक हुए हैं.
हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है. देशभर में 30 जुलाई तक 1,88,32,970 कोरोना सैपल की जांच हो चुकी है. पिछले एक दिन में यानी 30 जुलाई को 6,42,588 सैंपल की जांच की गई जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8.57 फीसदी है. पहले से पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है यानी ये राहत की बात है कि टेस्ट में इजाफा हुआ है. उस हिसाब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal