People wearing protective masks are seen inside Tijuana's General Hospital, in Tijuana, Mexico, on March 2, 2020. - Mexico confirmed its fourth case of the new coronavirus on Saturday, February 29, 2020, after a young woman tested positive for infection. (Photo by Guillermo Arias / AFP)

कोरोना के कहर से दुनिया में 6,515 लोगों की मौत हो चुकी जबकि 1,69,524 लोग बेहद बीमार

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना से दुनिया भर में दहशत है. दुनिया के 157 देशों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

अबतक कोरोना की चपेट में आकर दुनिया में कुल 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 1,69,524 लोग अब भी कोरोना की चपेट में हैं. यूरोप समेत दुनिया के प्रभावित देशों में सड़कें सूनी हैं और माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा है.

चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्पेन में 105 लोगों की मौत हुई है. यूरोप में कुल मिलाकर अबतक 1,907 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही महामारी घोषित कर चुका है.

वुहान से फैले कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिल रहा है. रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1809 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,590 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार 747 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

ईरान में कोरोना से 113 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 13,938 हो गई है. ईरान के बाद स्पेन में पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 292 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 7,845 लोग संक्रमित हैं.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com