FILE PHOTO: A Kenyan ministry of health medical worker takes a swab from a truck driver during a testing for the coronavirus disease (COVID-19), at the Namanga one stop border crossing point between Kenya and Tanzania, in Namanga, Kenya May 12, 2020. REUTERS/Thomas Mukoya TPX IMAGES OF THE DAY - RC26NG90L7GM/File Photo

कोरोना का कहर : दुनिया में 67004543 लोग हुए संक्रमित, 1535038 की हुई मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 6.7 करोड़ के पार पहुंच गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से विश्वभर में अब तक 6,70,04,543 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 15,35,038 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं दुनियाभर में 4,30,32,444 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे तथा ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं रूस  इस मामले में चौथे स्थान पर है। इधर, अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,82,236 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या  1,47,50,316 हो गयी है।  

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 34,958 लोगों की मौत हुई है। न्यूजसीर् में अब तक 17,321 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 19,921 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेक्सास में इसके कारण 23,137 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 19,177 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में 11,004 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 11,255 लोगों की मौत हुई है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com