कोयंबटूर में मंदिर के सामने टायर जलाने वाला हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया 3 मामले

शहर के तीन मंदिरों के सामने टायर जलाने के मामले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक विशेष दल ने आज दोपहर यहां अवनाशी मार्ग पर गजेंद्रन को दबोच लिया। विभिन्न शिकायतों के आधार पर उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। उसकी पहचान मकालीअम्मन मंदिर के पास सीसीटीवी फुटेज के जरिये की गई। उसको अदालत में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण गजेंद्रन परेशान था। एक पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह किसी संगठन या राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। शनिवार को मकालीअम्मन मंदिर, विनयगर मंदिर और सेल्वा विनयगर मंदिर के बाहर टायर और कबाड़ जला हुआ पाया गया। भाजपा, हिंदू मुन्नानी, विहिप और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गजेंद्रन ने शनिवार सुबह तड़के एनएच रोड पर मकालीअम्मन मंदिर के सामने एक साइकिल की दुकान से कुछ टायर इकट्ठे किए और उनमें आग लगा दी। स्थानीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि कोयम्बटूर के एक अस्पताल में उनका अवसाद का इलाज चल रहा था और वे अक्सर भोजन लेने के लिए मंदिरों में जाता था।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना मकालीअम्मन मंदिर के सामने की है। दूसरी घटना में रेलवे स्टेशन के समीप विनायकर मंदिर के सामने एक जलता हुआ टायर पाया गया। तीसरी घटना नेल्लमपलायम क्षेत्र में हुई जहां सेल्वाविनायकर मंदिर के सामने जलता हुआ टायर मिला। तमिलनाडु भाजपा की उपाध्यक्ष वनती श्रीनिवासन ने शहर के पुलिस आयुक्त से शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com