गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की 68वीं जयंती के मौके पर नई दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में सोमवार को उनके प्रतिमा का अनावरण किया।
इस मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख अनुराग ठाकुर समेत डीडीसीए के कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि जेटली भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में मंत्री थे। पिछले साल उनका निधन हो गया था। जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।
क्रिकेट संघ ने उनकी याद में कोटला में 800 किलो की 15 लाख की लागत में छह फुट की प्रतिमा लगाने का फैसला किया।