कैथल में जाट शिक्षण संस्थान सोसायटी के चुनाव आज हो रहे हैं, जो चार साल बाद आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले कोर्ट के स्टे के कारण चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई थी। इस बार मतदान में 16,000 से अधिक मतदाता हिस्सा ले रहे हैं।
चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और शाम 5 बजे तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में 28 कॉलेजियम सदस्यों के लिए वोटिंग हो रही है।
चुनाव व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क
चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 30 टीमें गठित की हैं, जिन्हें मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
75 कॉलेजियम सदस्यों का होगा चुनाव
जाट शिक्षण संस्थान सोसायटी में कुल 75 कॉलेजियम सदस्य चुने जाने हैं, जिनमें से 46 पहले ही निर्विरोध चयनित हो चुके हैं। बाकी 28 सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal