हरियाणा के कैथल में बड़ा हादसा हुआ है। कैथल के गांव फरल में दो भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की पहचान 49 वर्षीय अनिल और 40 वर्षीय रमन के तौर पर हुई है। दोनों भाइयों की मौत की वजह तेज रफ्तार कार बनी। कार ने दोनों भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की ही मौत हो गई। वहीं जिस कार से हादसा हुआ उसमें शराब की खाली बोतल भी मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था।
घटना मंगलवार रात की है। अनिल और रमन बाइक पर सवार होकर अपने खेतों से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह दोनों भाई मंगलवार रात के समय धान के सीजन के चलते अपने खेतों से काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। पूंडरी से ढांड रोड पर गांव फरल स्थित पवन राणा भक्त के घर के नजदीक पहुंचे तो पूंडरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि मोटरसाइकिल सवार छोटा भाई रमन कई फीट दूर जा गिरा और बड़े भाई अनिल के ऊपर से कार गुजर गई। वहीं टक्कर के बाद कार कई बार पलटी। हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने कार सवार को बाहर निकाला।
उधर, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। एक मोटरसाइकिल सवार रमन कई फीट दूर सड़क के साथ गड्ढों में जाकर गिरा और दूसरे भाई अनिल को कार ने कुचल दिया। बताया गया है कि कार में केवल कार चालक अकेला ही था। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि रमन के सांस चल रही थी और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार मौके का फायदा उठाकर भाग गया।
एक साथ जली दो सगे भाइयों
मृतक अनिल के चार बेटियां और एक बेटा है। रमन के दो बेटे हैं। दोनों की मौत के बाद बुधवार को गांव फरल में दोनों भाइयों की चिता एक साथ जली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। अनिल को मुखाग्नि बेटे राजन और रमन को मुखाग्नि उसके बड़े बेटे अभय ने दी।
मुखाग्नि देते हुए दहाड़ मार-मार रोए बेटे
गांव के श्मशानघाट में अपने-अपने पिता को मुखाग्नि देते हुए दोनों बेटे दहाड़ मार मार कर रोए। बच्चों को रोते देख श्मशानघाट में मौजूद लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। लोगों ने ही दोनों बेटों को संभाला और अंतिम संस्कार के बाद घर ले गए।
क्या कहती है पुलिस
पूंडरी थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal