उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात करेल में हुई विमान दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा केरल के कोझिकोड में विमान रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
इसी के साथ बसपा प्रमुख मायावती ने भी विमान दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि केरल में कल रात दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के पायलटों द्वारा अपनी जान देकर विमान में सवार 190 में से अधिकतर यात्रियों की जान बचाने के लिए उनकी बेमिसाल दक्षता, सूझबूझ व बहादुरी को सलाम। केंद्र व राज्य सरकार से अपील है कि वे ऐसे सपूतों की कुर्बानी को पूरा आदर-सम्मान जरूर दे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal