केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। केरल वलथोल नगर-वडकांचेरी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 16526 को रोक दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 16791 और ट्रेन संख्या 16302 को भी रोक दिया गया है।
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
केरल में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भी आ गया है। ट्रैक पर पानी का बहाव इतना तेज है कि ट्रेनों को भी आने जाने में समस्या हो रही है। इन कारणों को देखते हुए केरल वलथोल नगर-वडकांचेरी के बीच ट्रेन संख्या 16526 को रोक दिया गया है। जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो।
इन ट्रेनों को किया पुनर्निर्धारित
मिली जानकारी के अनुसार, वलाथोल नगर और वडकांचेरी के बीच भारी जलभराव के कारण आज निम्नलिखित ट्रेनें आंशिक रूप से पुनर्निर्धारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 16305 एर्नाकुलम – कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस को त्रिशूर में ही रोक दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 16791 तिरुनेलवेली – पलक्कड़ पलारुवी एक्सप्रेस को अलुवा में ही रोक दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 16302 तिरुवनंतपुरम – शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस को चालक्कुडी में ही रोक दिया जाएगा।
मंगलवार को पूर्ण रूप से कैंसल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 06445 गुरुवायुर – त्रिशूर दैनिक एक्सप्रेस।
ट्रेन संख्या 06446 त्रिशूर – गुरुवायुर दैनिक एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 06497 शोरानूर – त्रिशूर दैनिक एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 06495 त्रिशूर – शोरानूर दैनिक एक्सप्रेस
मंगलवार को आंशिक रूप से ट्रेनों का निरस्तीकरण
ट्रेन संख्या 12081 कन्नूर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस को शोरानूर जंक्शन पर रोक दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 16308 कन्नूर – अलाप्पुझा इंटरसिटी एक्सप्रेस को शोरानूर में ही रोक (short terminated) दिया जाएगा।
ट्रेन नंबर 16649 मंगलुरु सेंट्रल – कन्याकुमारी परशुराम एक्सप्रेस शोरानूर में समाप्त हो जाएगी।
ट्रेन संख्या 16326 कोट्टायम-नीलाम्बुर रोड एक्सप्रेस को अंगमाली में ही समाप्त कर दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 12075 कोझीकोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस कोझीकोड के बजाय एर्नाकुलम जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।
ट्रेन नंबर 16650 कन्याकुमारी – मंगलुरु सेंट्रल परसुराम एक्सप्रेस शोरानूर जंक्शन से सेवा शुरू करेगी।
ट्रेन संख्या 16325 नीलांबुर रोड – कोट्टायम एक्सप्रेस अंगमाली से सेवा शुरू करेगी।
ट्रेन नंबर 16301 शोरानूर – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वेनाड एक्सप्रेस शोरानूर जंक्शन के बजाय चालक्कुडी से सेवा शुरू करेगी।
ट्रेन संख्या 16307 अलपुझा – कन्नूर अपनी सेवा अलपुझा के बजाय शोरानूर से शुरू करेगी।
ट्रेन संख्या 16792 पलक्कड़ – तिरुनेलवेली पलारुवी एक्सप्रेस पलक्कड़ के बजाय अलुवा से सेवा शुरू करेगी।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
पीएम मोदी ने की केरल CM से बात
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी जारी है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।