कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केरल पहुंचे। यहां उन्होंने वायनाड के थिरुनेली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कलपेट्टा इलाके में जीवन ज्योति अनाथालय में बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया। लंच के दौरान कुछ बच्चों ने पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से राहुल के फोन पर बात भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि केरल में छह अप्रैल को 140 सीटों के लिए मतदान होना है। इससे पहले यहां चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इस बीच राहुल गांधी भी केरल के वायनाड पहुंचे।
उधर, केरल में भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले चुनाव में यहां भाजपा को केवल एक सीट मिली थी। इस बार के चुनाव में भाजपा को काफी सीटें जीतने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में यहां सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार है और पिनाराई विजयन मुख्यमंत्री हैं। पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं। यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
