मंगलवार सुबह आठ बजे से ही दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होने के 15 मिनट बाद ही आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और लगातार सीटों की संख्या बढ़ती गई।

करीब एक घंटे बाद ही आम आदमी पार्टी ने 50 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
‘आप’ की तेज बढ़त को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में खुशियां मनानी शुरू कर दी। सुबह 9:30 बजे से ही दफ्तर में जमकर नारेबाजी हो रही है। आप कार्यकर्ता ऐसे तमाम नारे लगाते नजर आ रहे हैं जिन्हें सुनकर किसी के भी कान खड़े हो जाएं।
- “राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं मफलरधारी”
- “दिल्ली तो हमारी है, अब देश की बारी है”
- “दिल्ली का एक ही लाल- केजरीवाल, केजरीवाल”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal