दुनिया के अलग-अलग देशों के अलग-अलग वैक्सीन की कीमत की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. सरकार की ओर से बताया गया कि सीरम इंस्टीट्यूट से भारत सरकार ने वैक्सीन के 110 लाख डोज का फिलहाल ऑर्डर दिया है.
इनकी कीमत 200 रुपये प्रति डोज (टैक्स छोड़कर) है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के 55 लाख डोज का ऑर्डर भारत सरकार ने दिया है. इनमें से 16.5 लाख डोज भारत सरकार को फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा, जबकि 38.5 लाख डोज की कीमत 296 रुपये प्रति डोज (टैक्स छोड़कर) होगी.
कोरोना की वैक्सीन लखनऊ पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह वैक्सीन का कंसाइनमेंट को लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई है. चंडीगढ़ के लिए आए वैक्सीन के कंसाइनमेंट को सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा.
सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. पंजाब के लिए भी वैक्सीन की 2 लाख 16 हजार डोज भेजी गई है.