हरियाणा के करनाल जिले में महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मौत का कोई दुख नहीं है। हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल किसानों की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आएगा। वह वोट मांगने आए तो सबक सिखा दें। अगले चुनाव के लिए तैयार रहें।
करनाल की इंद्री की अनाज मंडी में रविवार को आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता टिकैत ने कहा कि जिन लोगों ने आमजन को बहका कर केंद्र में सत्ता हासिल की, अब वे देश बेच रहे हैं। तमाम सरकारी उपक्रम बेचे जा रहे हैं। अनेक युवा बेरोजगार हो गए। अब किसान ही देश के भविष्य का फैसला करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
