ब्रिटेन से आए नए कोरोना वायरस के वैरिएंट ने भारत में 116 लोगों को अपने चपेट में ले लिया। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दी। मंत्रालय ने बताया, ‘ब्रिटेन से आए वायरस के नए वैरिएंट जीनोम के कारण देश में अब तक कुल 116 लोग संक्रमित हो चुके हैं।’ इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।
संबंधित राज्यों में इनके लिए हेल्थकेयर सुविधाएं निर्धारित की गई जिसमें इन्हें रखा गया है। इनके करीबी संपर्क वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा इनके साथ सफर करने वाले यात्रियों, परिवार के कंटैक्ट और अन्य लोगों के लिए कंटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दिया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि अन्य नमूनों पर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम जारी है। हालात पर सावधानी और सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है और राज्यों को नियमित तौर पर आवश्यक सलाह दी जा रही है। बता दें कि 11 जनवरी तक देश में कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित लोगों की संख्या 96 थी।
कोरोना वायरस के ब्रिटिश वैरिएट का संक्रमण डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर समेत कई देशों तक पहुंच चुका है। भारत में अब तक वायरस के इस नए वैरिएंट ने 100 से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत कर दी। वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार 8 सौ 41 हो गई। इसमें से 1 करोड़ 1 लाख 79 हजार 7 सौ 15 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल संक्रमण 2 लाख 11 हजार 33 सक्रिय मामले हैं लेकिन अब तक यहां के विभिन्न राज्यों को मिलाकर कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार 93 तक पहुंच गया है।