केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कई कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET-2018) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अप्रैल को किया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी से शुरू हो चुका है और उम्मीदवार 26 मार्च 2018 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए 13 अप्रैल 2018 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही परीक्षा के नतीजे 25 मई 2018 को जारी किए जाएंगे.
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cucetexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा और जो उम्मीदवार डिग्री पूरा करने के आखिरी साल की परीक्षा दे रहे हैं तो वो भी आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कुछ विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है. बता दें कि यह पेपर दो भाग में करवाया जाएगा और पूरा पेपर 100 अंकों का होता है, इसमें भाषा, जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूट और एनेलिटिकल स्किल के सवाल पूछे जाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal