केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके बारे में पूरा देश जानता है. वह जो बोलते हैं, उससे सभी अवगत हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओवैसी को सद्बुद्धि दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओवैसी की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों को लेकर पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम के खिलाफ बोलने में किसी ने भी कसर नहीं छोड़ी है.
उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री का न कुछ बिगड़ा है और ना ही बिगड़ेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे.
उद्धव के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तोमर ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि क्या लागू होगा और क्या नहीं. इस पर बात करना चाहिए कि घुसपैठियों को भारत में रहना चाहिए या नहीं.
उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठियों को भारत में रहना चाहिए तो सीधे-सीधे उस विषय की बात करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घुमा-फिरा कर जनता को गुमराह न करें.
वहीं मानव संसाधन राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि देर रात में गोली चलने की जो घटना हुई है, वह चिंता की बात है. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. इसके बारे में बैठकर चर्चा की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal