कृषि सुधार कानून से देश के छोटे किसानों को मंडी में अपनी उपज बेचने का बेहतर मौका मिल रहा है : PM मोदी

नए कृषि सुधार कानून से किसानों को काफी लाभ होगा। छोटे किसानों के साथ अक्‍सर धोखा होता था। छेाटे किसान तो मंडी नहीं पहुंच पाते थे। अब छोटे किसान मंडी में अपनी उपज बेचने का बेहतर मौका मिल रहा है।

किसानों को कानूनी लाभ मिल रहा है। किसानों को विकल्‍प देने से ही देश का काया कल्‍प होगा। प्रधानमंत्री ने  कहा कि पहले सरकार का फैसला पसंद नहीं आता था तो विरोध का तरीका का दूसरा था। अब तो विरोध का आधार भ्रमण और आशंका फैलाने का रह गया है।

भविष्‍य में क्‍या होगा इसका गलत प्रचार करने भ्रमण किया जा रहा है। जो अभी हुआ ही नहीं उस पर खेल हो रहा है। ये वही लोग है जिन्‍होंने दशकों तक किसानों ने छल किया। एमएसपी को लेकर छल किया गया। कर्ज माफी के पैकेज घोषित तो किए गए लेकिन लाभ छोटे व सीमांत किसानों तक नहीं पहुंचा।

हमने वादा किया था कि स्‍वामीनाथ आयोग के अनुसार ही एमएसपी का लाभ मिले जिसे पूरा किया। पहले यूरिया के लिए किसानों काफी दिक्‍क्‍तों का सामना करना पड़ता था अब ऐसे नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com