कुरुक्षेत्र दौरा कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे सीएम सैनी, पीएम मोदी और प्रधान से की मुलाकात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात में कई राजनैतिक विषयों पर चर्चा हुई। नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा।केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति होगी दोगुनी होगी।

हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी।हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्ट ली।केंद्रीय योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति रिपोर्ट ली।

भविष्य की योजना
इसके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से हरियाणा के विकास की समीक्षा की। उन्होंने पीएम मोदी को हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं पर जानकारी दी। हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपोर्ट ली।

केंद्रीय योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति रिपोर्ट ली। भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी चर्चा हुई।

निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा
सीएम सैनी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com