दुनियाभर के बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों की नजर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शानदार रिकॉर्ड पर टिकी होती है। विराट कोहली, जो रूट से लेकर स्टीव स्मिथ जैसे कई बड़े खिलाड़ी तेजी से उनके दिग्गज रिकॉर्ड्स का पीछा कर रहे हैं। 
हालांकि, सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिन्हें निश्चित ही विश्व का कोई बल्लेबाज तोड़ना नहीं चाहता है। मगर इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक के साथ ऐसा हुआ है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। असल में वह ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहते थे।
दरअसल, कुक विदेशी जमीन पर किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कुक ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 20 टेस्ट खेले, जिसमें से इंग्लैंड को 15 में शिकस्त झेलनी पड़ी।
इस मामले में कुक ने सचिन तेंदुलकर ने अजीब रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने विदेश जमीन पर कुल 20 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्हें 14 टेस्ट में शिकस्त झेलना पड़ी।
इसके अलावा इंग्लैंड के एक और पूर्व खिलाड़ी जैक हॉब्स के नाम विदेशी जमीन पर किसी एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड है। हालांकि जैक हॉब्स ने 24 टेस्ट मैच खेलकर एक ही टीम के खिलाफ 14 टेस्ट मैच हारे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal