भूगर्भीय जलस्तर नीचे जाने से शहरी क्षेत्र के लगभग घर के चापाकल ठप हो चुके हैं। पानी के लिए लोग परेशान हैं। लोगों की दिनचर्या बदल गई है। निगम प्रशासन की ओर से जलापूर्ति के लिए भेजे जा रहे टैंकर से पानी लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। टैंकर के माध्यम से मिलने वाली पानी से लोग प्यास तो बुझा लेते हैं। लेकिन, अन्य दैनिक कार्य के लिए पानी एक विकट समस्या बन गई है। शहर के कुछ वार्ड में निगम प्रशासन की ओर से सबमर्सिबल लगाकर पाइप से स्टैंड पोस्ट जोड़ दिया गया है। जहां ऐसी व्यवस्था की गई है वहां के लोगों की परेशानी काफी हद तक कम हुई है। वहीं जहां यह व्यवस्था नहीं हुई है ऐसे वार्ड के लोग अभी परेशान हैं। भीषण जलसंकट के समय लहेरियासराय के अभंडा स्थित कुम्हार टोला के लगभग 40 परिवारों के लिए वहां का वर्षों पुराना कुआं वरदान साबित हो रहा है। कुआं का पानी समाज के लिए काम आ रहा है।