अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर सरकार ने कमर कस ली है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि अखाड़े के संत कुंभ का स्वरूप तय करेंगे।
हरिद्वार कुंभ को लेकर हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ का स्वरूप उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप होगा। उन्होने कहा कि सरकार अपनी तैयारी तय समय पर पूरी करेगी। कुंभ मेला क्षेत्र में लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए है। हरिद्वार शहर की स्वच्छता को लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक सप्ताह कुंभ मेला कार्यों की मॉनीटिरिंग करेंगे। मेला अधिकारी ऐप पर रोजाना रिपोर्ट देंगे। नवंबर माह में होने वाले निर्माण कार्य तय समय पर पूरे हों और हाइवे निर्माण के कार्य दिसंबर तक पूरे हों, इसके निर्देश दिए गए हैं। कौशिक ने कहा कि आगामी दिनों में कुंभ को लेकर मुख्यमंत्री फिर से बैठक करेंगे।
कुंभ मेले में दो तरह की व्यवस्थाएं होंगी। एक कोविड को लेकर और एक सामान्य तरह के स्वास्थ्य को लेकर। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। वहीं, स्केप चैनल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आदेश को रद्द किया गया है। हरकी पैड़ी पर गंगा गंगा ही रहेगी।