लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या इनदिनों ज़ी टीवी ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ के रूप में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. साथी-कलाकार धीरज धूपर के साथ उनकी केमिस्ट्री छोटे पर्दे के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह शो ‘कुमकुम भाग्य’ का स्पिन-ऑफ है, जो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा कर रहा है.

श्रद्धा ने हाल ही में स्टार प्लस के ‘नच बलिए 9’ में अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कर के साथ भाग लिया. दोनों लवबर्ड्स को उनके प्रदर्शन के लिए जज रवीना टंडन और अहमद खान से प्रशंसा मिली. हालांकि, श्रद्धा और आलम डांस रियलिटी शो को नहीं जीत सके, लेकिन वे अपने डांस मूव्स से प्रशंसकों को प्रभावित करने में सफल रहे.
‘ड्रीम गर्ल’ की अभिनेत्री और उनके बॉयफ्रेंड ने शो के दौरान एक दूसरे से सगाई की थी. हालांकि, श्रद्धा ने स्पष्ट किया कि सगाई केवल सेगमेंट का हिस्सा थी और उन्होंने असली में सगाई नहीं की थी. हालिया रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा और आलम एक दूसरे अलग हो गए हैं. जी हां आपने सही पढ़ा है. ये कपल कथित तौर पर, ‘नच बलिए 9’ के ऑफएयर होने के दो महीने बाद अब अलग हो गए हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ की अभिनेत्री और आलम के साथ अपने रिश्ते को म्यूचुअली खत्म कर दिया है. एक सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को बताया, “उन्हें रिश्ते को आगे ले जाने का मन नहीं था. वे सिर्फ एक या दो महीने पहले अलग हुए थे और शो के लिए यह सब कुछ ड्रामा था.”
हालांकि, आलम मक्कड़ ने इन अफवाहों पर अपना बयान दिया है. उन्होंने एक एंटरटेन्मटेंट वेबसाइट को बताया, “यह सिर्फ एक अफवाह है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.” श्रद्धा की तरफ से बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेक-अप की अफवाहों को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal