ड्राइवर ने बताया कि टिप्पर की ब्रेक फेल हो गई है लेकिन असली कारण पता नहीं चल पाया है। नहर पर रेलिंग के कारण ट्रक तथा टिप्पर नहर में गिरने से बच गए जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कीरतपुर साहिब में मनाली मुख्य मार्ग पर भाखड़ा नहर के पुल पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिससे आवजाही प्रभावित हो गई। काफी देर तक गलत दिशा से वाहनों को भेजा गया। हादसा बुधवार सुबह 6:30 बजे हुआ। एक टिप्पर चालक जब भाखड़ा नहर के पुल पर पहुंचा तो इसी दिशा में जा रही एक गाड़ी से टकरा गया।
ड्राइवर ने बताया कि टिप्पर की ब्रेक फेल हो गई है लेकिन असली कारण पता नहीं चल पाया है। नहर पर रेलिंग के कारण ट्रक तथा टिप्पर नहर में गिरने से बच गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। पहले यह रेलिंग लोहे की थी फिर एक बड़े हादसे के बाद इस रेलिंग को सीमेंट की बनाया गया है। इस हादसे के कारण मनाली मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। कई स्कूल बसों को भी गलत दिशा से भेजा गया।