वैलेंटाइन वीक किस डे तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया की जनता भी उठते के साथ ही इस दिन को मनाने लगी यही कारण रहा कि ट्विटर सुबह से ही #KissDay ट्रेंड करने लगा। आज का दिन जोड़े एक-दूसरे को किस करके और सिंगल लोग खुद को किस करके मना लेंगे। लेकिन क्या कभी आपने अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचा है कि आप कितने लंबे समय तक किस कर सकते हैं?आप चाहें जितना भी अंदाजा लगा लें लेकिन थाइलैंड के एक कपल जितनी देर तक तो आप एक-दूसरे को चूम नहीं सकते।

किस डे पर हम आपको एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिसे जानकर आपको हैरत भी होगी और जहन में सवाल भी उठेगा, आखिर कैसे? साल 2016 में वैलेंटाइन के मौके पर एक किस्साथन हुआ था। जहां प्यार का दम भरने वाले कई जोड़े पहुंचे थे। लेकिन थाइलैंड का वो जोड़ा एक-दूसरे को देखकर खूब मुस्कुरा रहा था मानो कि उनको पहले से ही पता था कि हमारे आगे कल के आशिको की क्या बिसात?
खैर किस्साथन शुरू हुआ सब ने एक-दूसरे के होंठों को सील कर लिया और थाइलैंड के उस कपल भी एक-दूसरे के होठों पर चिपक गए। बाकी सबको तो कुछ घंटों बाद अपनी सास याद आने लगी लेकिन थाइलैंड के उस कपल ने तो जैसे फेविकॉल का जोड़ लगा रखा था, छूटने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
खैर किस्साथन शुरू हुआ सब ने एक-दूसरे के होंठों को सील कर लिया और थाइलैंड के उस कपल भी एक-दूसरे के होठों पर चिपक गए। बाकी सबको तो कुछ घंटों बाद अपनी सास याद आने लगी लेकिन थाइलैंड के उस कपल ने तो जैसे फेविकॉल का जोड़ लगा रखा था, छूटने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal