हर इंसान बड़ा बनना और पैसा कमाना चाहता है. वह चाहता है कि उसके पास इतना पैसा हो जिससे वह अपनी और अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा कर सके. लेकिन कोई भी चीज़ पाने के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है. ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो बिना मेहनत किये नाम कमा लेते हैं. ऐसे लोगों की किस्मत उनके साथ होती है. लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता. समाज में एक अमीर और सफल व्यक्ति बनने के लिए कड़ी मेहनत की ज़रुरत होती है. क्या आपने बिना मेहनत किये किसी को अमीर बनते देखा है? शायद नहीं, क्योंकि ऐसा होता ही नहीं है. बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि बिना मेहनत किये फल नहीं मिलता. उनका मानना है कि यदि व्यक्ति का कर्म अच्छा होगा उसे सफलता अपने आप मिलेगी. लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद लोग सफल नहीं होते. वह कुछ भी कर लें हमेशा निराशा ही हाथ लगती है.
इस बात से अनजान होते हैं कि इन धागों का बहुत महत्व है
बीतते दिनों के साथ फैशन भी बढ़ता जा रहा है. आये दिन नए-नए फैशन ट्रेंड पॉपुलर होते हैं. आपने कई लोगों को फैशन में हाथ या पैर में काले रंग का धागा बांधे हुए भी देखा होगा. कई लोग फैशन में अपने एक हाथ या पैर में काला धागा बांध लेते हैं. वह धागा तो बांध लेते हैं लेकिन इस बात से अनजान होते हैं कि इन धागों का बहुत महत्व है. कई लोग तो अपने हाथ/पैर में रंग-बिरंगे धागे भी बांधते हैं. ये पूजा पाठ नहीं बल्कि फैशन का एक पार्ट होता है. दरअसल, हाथ पर बंधा धागा बहुत अहमियत रखता है इसलिए इसे कलाई पर बहुत ध्यानपूर्वक और विधि-विधान के साथ बांधना चाहिए. धागे को ग्रह के हिसाब से बांधने पर ज्यादा फायदा मिलता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि रंग-बिरंगे धागों का क्या महत्व होता है और किस रंग का धागा आपकी किस्मत पलट सकता है.