जैसा की आप लोग अवगत ही होगें, कि इस दुनिया में अन्य खेलों की अपेक्षा क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिली है, वही अगर भारत की बात की जाये, तो यहां क्रिकेट को लेकर एक अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है, क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाडी हैं, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफ़र तय किया है! अपने दम पर लोगों की दिलों पर आज भी राज कर रहे है!
आपको बता दें, कि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए इन खिलाडियों ने कठिन से कठिन परिश्रम किया है! ऐसे ही खिलाड़ियों के संबंध में आज हम बात करने जा रहे हैं! जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है, हम बात कर रह है, पठान ब्रदर्स की, यानी इरफान पठान और उनके बड़े भाई युसूफ पठान, पठान ब्रदर्स की तूफानी बैटिंग तो आप सभी ने देखी होगी, पर आज हम इन दोनों की पत्नियों के बारे में एक खास बात बताने वाले है, जिसे सुन आप भी हैरानी में पड़ जायेगें!
आपकी जानकारी के लिये बता दें, कि आज तक पठान ब्रदर्स की पत्नियों का चेहरा किसी ने नहीं देखा है
दोनों की पत्नियों के चेहरे को लेकर हमेशा रहस्य बना रहा है, मतलब इनकी पत्नियां हमेशा बुर्के में ही रहती हैं, शायद ही आपको पता हो कि पठान ब्रदर्स की पत्नी जो हमेशा नकाब में रहती हैं! वह कोई आम महिला नही है बल्कि एक मॉडल है, इनकी ख़ूबसूरती के आगे बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ भी फीकी पड़ जाएँगी! आपको बता दें, कि युसूफ पठान और इनकी पत्नी की मुलाकात दुबई में वर्ष 2014 में हुई थी! शादी के पहले दोनों 2 वर्ष तक डेट पर जाते रहे! फिर वर्ष 2016 में दोनों ने शादी कर ली, इनकी शादी में परिवार के मुख्य सदस्य ही शामिल हुये थे!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal