किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश कुछ देर पहले गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। उनके बीच किसानों के मुद्दे को लेकर बैठक चल रही है।
किसानों के प्रदर्शन के बीच आज सिंघु बॉर्डर पर तनाव कुछ बढ़ गया है। प्रदर्शन स्थल पर जगह नहीं होने के कारण कुछ किसानों ने 30-40 मीटर बढ़कर आगे जगह का घेराव किया है, हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसानों को रोक दिया है। इस दौरान कुछ किसान जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस बल सतर्क है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़ा बॉर्डर पर राजस्थान में दक्षिण हरियाणा के किसानों को जुटता देख पुलिस ने हाईवे को ट्रॉली लगाकर बंद कर दिया है।
रविवार को राजस्थान के अनेक किसान संगठनों सहित दक्षिण हरियाणा के किसानों ने खेड़ा बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करने का एलान किया है। इसके चलते ही रेवाड़ी पुलिस ने हरियाणा सीमा के खेड़ा बॉर्डर पर बैरिकेड के साथ-साथ डंपर लगाकर बंद करना शुरू कर दिया है वहीं यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है।