पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को ही दो मृतक किसानों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. गुरजंत सिंह, गुरबचन सिंह नाम के किसानों की मौत जारी किसान आंदोलन में हुई थी.
कैप्टन अमरिंदर ने लगातार केंद्र सरकार से मांग की है कि वो किसानों से बात करे और आंदोलन को खत्म करवाए. बता दें कि पंजाब ही देश में ऐसा राज्य था, जिसने सबसे पहले केंद्र के कानूनों के खिलाफ अपनी विधानसभा में बिल पारित किया था.
केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जो आंदोलन जारी है, उसकी अगुवाई पंजाब ही कर रहा है. पंजाब के करीब पचास किसान संगठन दिल्ली, हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं, अब उनको धीरे-धीरे यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के किसानों का समर्थन भी मिलने लगा है.