एजेंसी/ बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रुस्तम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें अक्षय ऑफिसर के लुक में दिखाई दे रहे यही. इस लुक को खुद अक्षय ने अपने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. अक्षय ने लिखा कि सजा धजा ऑफिसर परिवार को समर्पित, अपने सम्मान के लिए लड़ता हुआ, इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएँगी. फिल्म में अक्षय का नाम रुस्तम पावरी है. फिल्म रुस्तम में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज पहली बार काम कर रही हैं।
वह आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें अक्षय नौसेना के अधिकारी के किरदार में हैं। वह अक्षय के साथ काम करके काफी खुश हैं। तथा इस फिल्म का निर्देशन तुनु सुरेश देसाई कर रहे है. वैसे आपको बता दे कि अक्षय की पिछली फिल्म एयरलिफ्ट एक बहुत बड़ी हिट रही थी. गौरतलब है कि अक्षय अब बीते दो सालो में 6 देश भक्ति और समाज पर आधारित फिल्मो में काम कर चुके है।
फिल्मे है ओह माय गॉड, हॉलिडे,बेबी,गब्बर इज बैक,स्पेशल 26 और एयरलिफ्ट शामिल है. इस बीच में उनकी कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग भी रिलीज हुई थी जो भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. ऐसे में अक्षय एक बार फिर देश और समाज से जुडी फिल्म लेकर आ रहे है. फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।