किम जोंग उन के निरीक्षण में विमान रोधी हथियार का परीक्षण
May 28, 2017
अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निरीक्षण में एक नई तरह की विमान रोधी हथियार प्रणाली का परीक्षण किया गया। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, किम की देखरेख में यह परीक्षण किया गया।
हालांकि, परीक्षण की तारीख और स्थान का खुलासा नहीं किया गया। किम ने कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) अधिकारियों को बताया कि यह परीक्षण पिछली बार की तुलना में अधिक उन्नत रहा।
किम जोंग उन के निरीक्षण में विमान रोधी हथियार का परीक्षण 2017-05-28