कालेधन के खिलाफ यज्ञ में भाग लेने के लिए जनता को दिल से सलाम: मोदी

टबंदी पर विपक्ष के चौतरफा हमले का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कुछ समय की तकलीफ से लंबे समय में इसका लाभ होगा।narendra-modi_1480921484
एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिये मोदी ने नोटबंदी के फायदे गिनाए और कहा कि कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए देश के पास ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ इस यज्ञ में शामिल होने के लिए मैं जनता को दिल से सलाम करता हूं।

नोटबंदी के एक माह बाद भी देश में नगदी संकट के बीच मोदी ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे लंबी अवधि में लाभ होगा।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि सरकार के कदम से कुछ असुविधा होगी, लेकिन कुछ समय की इस असुविधा से दीर्घावधि में होने वाले फायदों का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों, जो हमारे देश की आर्थिक रीढ़ हैं, को बहुत सारे फायदे होंगे। आम जनता को कैशलेस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि हमें मिलकर सुनिश्चित करना होगा कि भारत काले धन को परास्त कर दे।

इससे गरीब, नव-मध्यम वर्ग सशक्त होंगे और भावी पीढ़ियों को लाभ होगा। दरअसल विपक्ष की मांग है कि नोटबंदी पर सरकार संसद में वोट के नियम के तहत चर्चा कराए। जबकि सरकार नहीं चाहती कि वोट वाले प्रावधान के तहत चर्चा हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com