केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की जांच में विमानन कंपनी बोइंग भी शामिल होगी. कालीकट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बोइंग कंपनी का था. इस बारे में डीजीसीए ने कहा कि दुर्घटना की जांच कर रही टीम बोइंग से संपर्क में है और जांच प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाएगा.
डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) अरुण कुमार ने कहा कि चूंकि ये बोइंग कंपनी का विमान था और विमान के उपकरणों की वास्तविक निर्माता वो ही है इसलिए हमारी जांच टीम उनके संपर्क में है और उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा.
बता दें कि शुक्रवार को रात लगभग पौने आठ बजे दुबई से कोझिकोड आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कालीकट एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जाकर 2 टुकड़ों में बंट गया. इस हादसे में विमान कैप्टन और को पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई.
डीजीसीए ने कहा कि ब्लैक बॉक्स और विमान के क्रू की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हुई बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट और घटनास्थल के दूसरे सबूतों को जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है और औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है. ब्लैक बॉक्स को डीजीसीए की लैब में जांच के लिए ले जाया गया है.
इस बीच रविवार को हादसे में मारे गए सह पायलट अखिलेश कुमार के शव को दिल्ली लाया गया. यहां पर लगभग 200 पायलट और ग्राउंट स्टाफ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले थे, उनकी पत्नी गर्भवती है और 10 से 15 दिनों के अंदर उनकी डिलीवरी होने वाली है.