प्रदेश में अगले पूर्णकालिक डीजीपी पर फैसला सोमवार को हो सकता है। यूपी के डीजीपी के लिए शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक हो चुकी है।

केवल इसकी औपचारिकता बाकी बची है, जो सोमवार तक पूरी होने की संभावना है। यानी पूर्ण कालिक डीजीपी के नाम पर सोमवार को मुहर लगने की पूरी संभावना है।
जावीद अहमद का कार्यकाल केवल डेढ़ महीने बचा है, ऐसे में उनके नाम पर विचार करने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि नए डीजीपी बनने के लिए कम से कम छह माह की सेवा अवधि शेष रहना जरूरी है।
ऐसे में हितेश चंद्र अवस्थी के नाम का एलान पूर्ण कालिक डीजीपी के रूप में होना महज औपचारिकता बताई जा रही है। यह औपचारिक घोषणा संघ लोक सेवा आयोग की हरी झंडी के बाद होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal