कारोबारियों के लिए ‘जीएसटी प्लेटफॉर्म’ शुरू

एचपी इंडिया और केपीएमजी ने साथ मिलकर सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली को अपनाने में कारोबारियों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की मदद के लिए संपूर्ण, सुरक्षित और सस्ता इनवॉयसिंग प्लेटफॉर्म ‘जीएसटी सॉल्यूशन’ की शुरुआत की। ‘जीएसटी सॉल्यूशन’ में उपभोक्ता को नए कर नियमों के मुताबिक, सुविधाजनक तरीके से सभी लेनदेन को फाइल करने के लिहाज से समर्थन करने की क्षमता है और इसमें बड़ी कंपनियों के इनवॉयस का मेल-मिलाप करने की जरूरतें कम करने की भी सुविधा उपलब्ध है।

कारोबारियों के लिए 'जीएसटी प्लेटफॉर्म' शुरू

एचपी इंक इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमीर चंद्रा ने कहा, “जीएसटी एक प्रमुख कर सुधार है और हमें भरोसा है कि एचपी और केपीएमजी की ओर से पेश किए गए जीएसटी इनवॉयसिंग सॉल्यूशन से देश में कारोबारियों और एमएसएमई को नई कर व्यवस्था को आसानी से अपनाने में मदद मिलेगी।”

केपीएमजी इंडिया के निदेशक एवं सीईओ अरुण कुमार ने कहा, “जीएसटी को लागू करने के लिए 60 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपने इनवॉयसिंग के तरीके को बदलने की जरूरत होगी, जो एक बड़ा काम है। एमएसएमई को इन बदलाव को स्वीकार करने में मदद करने और संबंधित आईटी चुनौतियों को बेहतर बनाने के लिए केपीएमजी ने एक संपूर्ण जीएसटी इनवॉयसिंग सॉल्यूशन पेश करने के लिए एचपी से हाथ मिलाया है।”

इस एंड-टु-एंड सॉल्यूशन में प्रमुख पीसी ब्रांड-एचपी के हार्डवेयर, केपीएमजी द्वारा पेश किया गया जीएसटी इनवॉयसिंग सॉफ्टवेयर, इनवॉयस डेटा को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज, अबाधित जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर (जीएसपी) की पहुंच, ई-साइन, जीएसटी पंजीकरण और प्रवासन सेवाएं शामिल हैं। यह सॉल्यूशन एक एकीकृत प्लेटफॉर्म के तौर पर काम कर सकता है, जिससे इनवॉयस जेनरेशन में आसानी और प्रणाली के वेंडर्स और सब-वेंडर्स में मेल-मिलाप संभव हो सके।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com