कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रीनगर के द्रास में आयोजित कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि आप निश्चिंत रहें। रक्षा सेवाओं को दिया गया कोई भी काम हमेशा पूरा किया जाएगा चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो। हमारे सैनिक हमारी सीमाओं की रक्षा करते रहेंगे।

इस दौरान जब सेना प्रमुख से सवाल किया गया कि वह कारगिल विजय दिवस के मौके पर पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहेंगे। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि ऐसा ना करें, घटनाएं आमतौर पर दोहराई नहीं जाती हैं। अगली बार इसका खूनी जवाब मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal