कानून-व्यवस्था को लेकर लापरवाह लखनऊ के एसएसपी हटाए गए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी संगीन वारदातों पर काबू नहीं है। इस बीच कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की सख्ती के चलते लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें लगातार कई मामलों में लापरवाही करना महंगी पड़ा। लखनऊ विश्वविद्यालय के मामले में कुलपति ने लापरवाही का आरोप लगाया था। ऋतिक हत्यकांड में उनका बयान गैरज़िम्मेदाराना रहा। अब अमित पाठक कप्तान लखनऊ के नए कप्तान होंगे।

उल्लेखनीय है कि यूपी में कानून व्यवस्था की समस्या बढ़ी है। कानपुर में दारोगा की हत्या, फीरोजाबाद में स्वयंसेवक हत्या, लखनऊ में चौराहे पर बालक की हत्या, अलीगढ़ में लाखों की लूट, इलाहाबाद में लगातार संगीन वारदातें, अंबेडकरनगर में व्यवसायी की हत्या आदि मामले को लेकर हालात बिगड़ कर सड़क पर आ गए। लखनऊ विश्वविद्यालय मामले में भी पुलिस की खासी किरकिरी हुई है। प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प जैसी घटनाओं ने पुलिस के सामने लगातार चुनौतियां खड़ी की हैं। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। उनसे जवब तलब किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com