उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनजाने से नंबर से आए फोन से इंजीनियरिंग की छात्रा सकते में है। यहां बैक पेपर की परीक्षा देने वाली एक छात्रा को एक नंबर से फोन आया कि अगर तुम्हें अगर पास होना है तो पांच हजार रुपए की कीमत चुकनी पड़ेगी। इस पर छात्रा ने जवाब दिया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इसके फोन करने वाला कहा कि यदि रुपए नहीं तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ। इन शर्तों न मानने का खामियाजा छात्रा को भुगतना पड़ा। छात्रा को परीक्षा में जीरो अंक मिले। अब छात्रा ने फोन करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।

आपको बता दें कि महराजगंज जिले की युवती कानपुर के घाटमपुर इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा है। यहां छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। लड़की इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह घाटमपुर कस्बे में ही किराए से कमरे लेकर रहती है। हाल में हुई परीक्षा में छात्रा एक पेपर में वह फेल हो गई था। फिर उसने बैक पेपर की फीस जमा की और दोबारा एग्जाम दिया। इस बीच उसके पास एक कॉल आई जिसमें पास होने के लिए पैसे या गर्लफ्रेंड बनाने की शर्त रखी गई। इस पर विरोध कर इनकार दिया था। मामले में छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर उस नंबर दिया जिससे उसको फोन आया था। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal