उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर के सर्किट हाउस का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की है. यह घोषणा उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर सर्किट हाउस में अलग-अलग विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर का सर्किट हाउस ‘अटलजी’ के नाम किया जाएगा.
मौर्य ने गुरुवार को कानपुर में 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की 79 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और यहां का विकास उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के “सबका साथ सबका विकास” के साथ राज्य के सभी जिलों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं.इसी के साथ उन्होंने प्लास्टिक कचरे (Plastic waste) से होने वाली समस्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब पूरे प्रदेश में प्लास्टिक कचरे से बनी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा, “इस साल राज्य में 1500 किलोमीटर तक की सड़कों के निर्माण के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा. कार्यक्रम का पहला चरण जल्द ही लागू किया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 24 करोड़ रुपये की लागत वाले 67 नए राज्य राजमार्गों (State highways) के निर्माण के लिए काम किया गया है. वर्तमान में, राज्य सरकार बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई, किसानों की आय बढ़ाने, कानून और व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देने के लिए काम कर रही है.