कांग्रेस ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र में जिस दिन उसकी सरकार बनेगी उसी दिन इन ‘काले कानूनों’ को निरस्त कर दिया जाएगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के संदर्भ में ‘एक देश, एक व्यवहार’ पर अमल करना चाहिए।
पंजाब के सिरसा में किसान उन्हें रोकने के लिए लगे बैरिकेड को लांघकर आगे बढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि वह अपने हक के लिए दिल्ली जाएंगे। एक प्रदर्शनरत किसान ने कहा कि, हम जो भी करेंगे शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे। हम किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। अगर हमें एक महीने के लिए भी रुकना पड़े तो हम रुकेंगे। अगर हमें शहीद भी होना पड़े तो शहीद हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal