संसद में बजट सत्र जारी है और सांसदों का हंगामा भी। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के कुछ सांसदों द्वारा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं। उन्होंने, विपक्षी दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने से पहले कांग्रेस नेताओं को ‘डेटॉल’ से मुंह धो लेना चाहिए। कांग्रेस सदस्यों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने सदन में यह करारा पलटवार किया।

रिपोर्ट के अनुसार, सदन में कांग्रेस सांसदों के आरोपों को निराधार करार देते हुए निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को उनकी ही पार्टी के वर्क कल्चर का हवाला देते हुए उत्तर दिया। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने गत वर्ष सत्ता में आने के बाद डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ा दिया था। आपने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर VAT बढ़ा दिया। यह कांग्रेस की संस्कृति है। वे इल्जाम लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे, मगर सुनेंगे नहीं।’
लोकसभा में जब निर्मला सीतारमण कांग्रेस पार्टी को जवाब दे रहीं थीं, उसी दौरान एक भाजपा सांसद ने उनसे राजस्थान पर बोलने का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि, ‘राजस्थान में बड़ी गड़बड़ है भइया, गत वर्ष का बजट इस साल पढ़ा है। गलतियां किसी से भी हो सकती हैं, मगर मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने ऐसी स्थिति न आए कि किसी को बीते साल का बजट पढ़ना पढ़े।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal