कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए नौ और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इस सूची में पूर्वांचल की कई सीटें शामिल हैं। कांग्रेस ने गुरूवार को 29 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी। इसमें छह वर्तमान विधायक और चार पूर्व सांसदों को टिकट दिया गया था। कांग्रेस ने सपा के साथ गठबंधन के चलते तीसरे चरण की तीन सीटों से नाम वापस ले लिए थे
इनमें लखनऊ की मोहनलालगंज, कानपुर की आर्यनगर व सीतापुर की हरगांव सीट शामिल है। जबकि लखनऊ मध्य व बाराबंकी की जैदपुर सीट ऐसी है जिसमें कांग्रेस व सपा उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इन दोनों सीटों पर सपा व कांग्रेस से पर्चा भरने वालों में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है। गठबंधन में कांग्रेस को सपा से 105 सीटें मिली हैं। लेकिन कई सीटों पर अब भी विवाद सुलझा नहीं है। इस कारण दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं। गठबंधन धर्म को निभाते हुए कांग्रेस ने कल कानपुर की आर्यनगर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल का नामांकन वापस करवा दिया।
इन्हें मिला टिकट
कादीपुर से अंगद चौधरी
बिश्वानाथगंज से संजय पांडेय
मनकापुर से कमला सिसोदिया
महाराजगंज से अलोक प्रसाद
कैंपियरगंज से चिंता यादव
मुंगरा बादशाहपुर से अजय शंकर दुबे
मोहम्मदाबाद से जनक कुशवाहा
वाराणसी उत्तर से समद अंसारी
दुद्धी से अनिल गोंड
बछरावा से साहब सरन पासी
सलोन से सुरेश निर्मल को टिकट दिया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
