बीजेपी का दामन थामने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी. मन दुखी है. जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पाती. वहीं कमलनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है.
सिंधिया ने कहा, ”व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसे मौके आते है जो जीवन बदल देते हैं. दो मौके 30 सितंबर 2001 पूज्य पिताजी को खोया. ये एक जीवन बदलने का दिन था.
उसी के साथ दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो 75वीं वर्षगांठ थी. जहां जीवन में नई परिकल्पना और नया मोड़ का सामने करने का फैसला लिया. मैंने सदैव माना है कि हमार लक्ष्य जनसेवा होनी चाहिए. राजनीति उस लक्ष्य की पूर्ति का माध्यम होना चाहिए.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी. लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों की कर्जमाफी की की बात हो, पिछले फसल का बोनस न मिलना हो, ओलावृष्टि से नष्ट फसल आदि का भी मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है.” 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal