विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार द्वारा जारी आउटकम बजट का जिक्र करते हुए कहा यह उनकी विफलताओं को छिपाने का एक जरिया बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 2015 में विधानसभा चुनाव से पूर्व केजरीवाल सरकार ने मुफ्त वाई-फाई देने का वायदा कर दिल्ली की जनता के वोट पाकर 70 में से 67 सीटें प्राप्त कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था, लेकिन 5 साल में केजरीवाल सरकार ने वाई-फाई के लिए कोई काम नहीं किया और अब 30 सितंबर 2020 को नई डेडलाइन तय कर दिल्लीवासियों को नया सपना दिखाकर फिर चुनाव में जाने की तयारी कर रही है.